कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा को बताया भगवान का दिया सबसे खूबसूरत तोहफा, शेयर की क्यूट तस्वीर

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (14:54 IST)
कॉमेडियन कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने शो से जुड़े अपडेट इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने बेटी अनायरा के साथ एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की है।

 
तस्वीर में कपिल ने बेटी को गोद में लिया हुआ है। कपिल ने जो तस्वीर शेयर की है वो सेल्फी फोटो है। अनायरा भी सेल्फी के लिए पोज देती दिख रही हैं। अनायरा संग कपिल की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है।
 
तस्वीर शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे हाथ में जितनी भी चीजें हैं, उनमें सबसे अच्छी तुम हो। थैंक्यू भगवान इस सुंदर से तोहफे के लिए।' 
 
बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की थी। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। लॉकडाउन में कपिल शर्मा ने अनायरा के साथ काफी साथ बिताया। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी