'कपिल शर्मा शो' का नया सीजन जल्द टेलीस्क्रीन पर

Webdunia
रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (16:08 IST)
नई दिल्ली। टेलीविजन के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा शीघ्र ही अपने लोकप्रिय कार्यक्रम
'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कपिल ने पुष्टि की है कि वे अपने नए शो के साथ टेलीविजन पर फिर लौट रहे हैं।
 
 
कपिल ने लिखा है कि मैं जल्द वापस आ रहा हूं। 'द कपिल शर्मा शो' लेकर आपके लिए सिर्फ।
सोनी टीवी ने अपने एक बयान में कहा कि हां, कपिल शर्मा अपने लोकप्रिय वीकली कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए सोनी इंटरटेन्मेंट टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कपिल का शो दीपावली से प्रारंभ होगा।
 
उल्लेखनीय है कि 'द कपिल शर्मा शो' 1 साल से अधिक समय बाद टेलीविजन पर वापसी करेगा। इससे पहले 2017 में कपिल के अपने को-स्टॉर सुनील ग्रोवर और अली असगर के साथ विवाद के बाद शो बंद कर दिया गया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख