गिरी हुई टीआरपी को उठाने के लिए कपिल अब एक एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस का सहारा लेने जा रहे हैं। कामसुंदरी और नो मैन अलाउड जैसी एडल्ट फिल्म कर चुकी मोनिका कैस्टेलिनो जल्दी ही कपिल के शो से जुड़ने वाली हैं। वे कपिल की टीम की स्थाई सदस्य होंगी। यूं भी महिला कलाकार की कमी इस शो में महसूस की जा रही है और कपिल अब ग्लैमर का तड़का लगाने जा रहे हैं।