इंतहा हो गई इंतजार की... करण जौहर से श्रीदेवी नाराज!

Webdunia
जाह्नवी को लेकर श्रीदेवी परेशान चल रही हैं। सोशल मीडिया के जरिये जाह्नवी की तस्वीरें तो उनके फैंस देखते ही हैं, लेकिन श्रीदेवी चाहती हैं कि उनकी बेटी को लोग सिनेमाघर में बड़े स्क्रीन  पर भी देखें।
 
खूबसूरत जान्हवी अपनी एक्टिंग की शुरुआत करण जौहर की फिल्म से करने वाली हैं। करण प्रसिद्ध मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक बना रहे हैं। खबर है कि कुछ वजहों से फिल्म बार-बार लेट हुए जा रही है। इस लेटलतीफी से नाराज़ हो रही हैं। श्रीदेवी को लगता है कि फिल्म को अब तक घोषित करके शूटिंग शुरू हो जानी थी। 
 
करण जौहर फिलहाल रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की 'ब्रह्मास्त्र' में व्यस्त हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार की 'केसरी' की भी घोषणा की है। देखते है करण इतने बिज़ी शेड्युल में जाह्नवी की फिल्म कब अनाउंस करेंगे। ये भी संभव है कि श्रीदेवी अपनी बेटी को अन्य किसी फिल्म के जरिये लांच करें। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख