पिछले कुछ वर्षों में दोनों के संबंध पहले जैसे नहीं रहे। हालत यह है कि करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' और काजोल के पति अजय देवगन की 'शिवाय' एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही हैं। अजय ने साफ कह दिया कि काजोल और करण के बीच संबंध पहले जैसे नहीं रहे। आखिर ऐसा क्या हुआ कि काजोल और करण के बीच दीवार खड़ी हो गई?