rocky aur rani kii prem kahaani: फेमस फिल्ममेकर करण जौहर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में हैं। इसके साथ फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज सितारें भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।
वहीं 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में तीन सरप्राइज कैमियो भी होंगे ये बात खुद करण जौहर ने बताई है। इसके बाद से खबरें आ रही है कि फिल्म शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आएंगे हालांकि अब करण जौहर ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि क्या फिल्म में शाहरुख खान नजर आने वाले हैं।
हाल ही में करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन रखा। इस दौरान एक फैंस ने पूछा कि क्या शाहरुख खान फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं। इसपर करण जौहर ने कहा- नहीं, लेकिन उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है। वो मेरे लिए परिवार हैं और वो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की पहली यूनिट बनाने वाले पहले इंसान हैं।
बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, साथ ही इसमें कॉमेडी और रोमांस का भी तड़का है। फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन अहम किरदार में हैं। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज हो रही है।