देखिए... करण जौहर के बच्चों की पहली तस्वीर

Webdunia
करण जौहर कुछ महीनों पहले ही दो बच्चों के पिता बने हैं। अब तक उन्होंने उनके ट्विन बच्चों की फोटो फैंस के साथ शेयर नहीं की थी, लेकिन रक्षा बंधन के मौके पर उन्होंने अपने बच्चों रूही और यश की तस्वीर साझा की है जिसमें दोनों बच्चे दादी हीरू की गोद में है। शायद वे खास मौके के इंतज़ार में थे और भाई बहन की जोड़ी को लोगों से मिलवाने का रक्षाबंधन से बेहतर अवसर और क्या हो सकता था। 
 
करण ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरी ज़िन्दगी का प्यार.. मेरी मां और मेरे बच्चे..रूही और यश.. हैप्पी रक्षा बंधन..
 
करण ने फरवरी 2017 अपने पिता बनने की बड़ी घोषणा की थी और इसके बाद उन्होंने कईं बार अपने जीवन में इन बच्चों के आने से गर्वित होने की बात कही थी। हालांकि बच्चे सेरोगेट द्वारा आए हैं। कुछ वक़्त पहले करण ने अपने बच्चों के हाथों की तस्वीर शेयर की थी जब वे आईफा अवॉर्डस के लिए उनसे दूर गए थे। अब इस त्योहार पर उनके फैंस क्युट बच्चों की जोड़ी देखकर बेहद खुश है। 
अगला लेख