बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक, निर्माता करण जौहर ने कई रोमांटिक फिल्में बनाई है। लेकिन अब लगता है कि वह कुछ अलग करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हाल ही में करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म को लेकर घोषणा की है।
करण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा है, 'धर्मा प्रोडक्शन अब एक नई डर की फ्रैंचाइजी को एंकर करेगा। 15 नवंबर 2019। सी यू सून। इस तस्वीर के कैप्शन में करण ने बताया कि वे सोमवार को इस बारे में फाइनल अनाउंसमेंट करेंगे।
बताया जा रहा है कि ये हॉरर फिल्म होगी जिसमें विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हो सकते हैं। इस साल जनवरी में विक्की कौशल की धर्मा के साथ एक हॉरर फिल्म की अनाउंसमेंट की गयी थी, जिसे डायरेक्टर शशांक खेतान के असिस्टेंट भानु प्रताप बनाने वाले हैं।