44 साल की हुईं करीना कपूर, बचपन से देखती थीं अभिनेत्री बनने का ख्वाब

WD Entertainment Desk
शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (10:42 IST)
Kareena Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर 44 वर्ष की हो गई हैं। 21 सितंबर 1980 को मुंबई में जन्मीं करीना कपूर को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता रणधीर कपूर अभिनेता जबकि मां बबीता और बहन करिश्मा कपूर जानी मानी फिल्म अभिनेत्री थी। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण करीना अक्सर अपनी बहन के साथ शूटिंग देखने जाया करती थीं। इस वजह से उनका भी रूझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेत्री बनने के ख्वाब देखने लगीं।
 
करीना कपूर ने बतौर अभिनेत्री अपने सिने करियर की शुरूआत साल 2000 में रिलीज फिल्म 'रिफ्यूजी' से की। इस फिल्म में उनके नायक की भूमिका अभिषेक बच्चन ने निभायी थी जो उनकी भी पहली फिल्म थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नही दिखा सकी। साल 2001 में रिलीज फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' करीना के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई। 
 
साल 2001 में करीना को सुभाष घई की फिल्म 'यादें' में काम करने का अवसर मिला लेकिन कमजोर पटकथा के कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। हालांकि उस वर्ष उनकी कभी खुशी कभी गम और अजनबी जैसी सुपरहिट फिल्में भी रिलीज हुई लेकिन कामयाबी का श्रेय इन फिल्मों के अभिनेताओं को अधिक दिया गया। 2002 में करीना कपूर के करियर के लिए महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उनकी जीना सिर्फ मेरे लिये और मुझसे दोस्ती करोगे जैसी हिट फिल्में रिलीज हुई। 
 
साल 2003 में करीना को सूरज बड़ज़ात्या की फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में रितिक रोशन और अभिषेक बच्चन जैसे सितारे थे बावजूद यह फिल्म कोई खास कमाल नही दिखा सकी। 2004 में करीना के अभिनय के नये आयाम देखने को मिले। इस वर्ष करीना की युवा, चमेली, हलचल और एतराज जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई। सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म चमेली में करीना ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म में उनके दमदार अभिनय के लिये उन्हें फिल्म फेयर का पुरस्कार भी दिया गया।
 
साल 2006 में करीना कपूर की सुपरहिट फिल्म ओंकारा रिलीज हुई। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ओंकारा में करीना को उनके दमदार अभिनय के लिए फिल्मफेयर की ओर से क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया। इसी वर्ष रिलीज फिल्म डॉन में करीना कपूर ने कैमियो किया। इस फिल्म में करीना ने हेलन के सुपरहिट गाने ये मेरा दिल यार का दीवाना पर डांस कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 
साल 2007 में रिलीज फिल्म जब वी मेट करीना कपूर के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना के अपोजिट शाहिद कपूर थे। दोनो की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इस फिल्म के लिए करीना कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया। वर्ष 2008 में करीना कपूर की सुपरहिट फिल्म गोलमाल रिटर्नस रिलीज हुई। 2009 में रिलीज फिल्म थ्री इडियटस करीना कपूर के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है।
 
साल 2010 में रिलीज रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म गोलमाल 3 के लिए करीना कपूर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित की गई। 2011 में रिलीज फिल्म बाडीगार्ड करीना के करियर की सर्वाधिक कामयाब फिल्मों में शुमार की जाती है। करीना और सलमान की जोड़ी को बाडीगार्ड में काफी पसंद किया गया। 2011 में करीना कपूर को शाहरुख खान के साथ रा.वन में काम करने का अवसर मिला। 
 
साल 2012 में रिलीज करीना कपूर की फिल्म हीरोइन बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नही हो सकी लेकिन उनके अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी कर ली। साल 2013 में करीना कपूर की गोरी तेरे प्यार में और सत्याग्रह जैसी फिल्में रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नही दिखा सकी। 2014 में करीना की सिंघम रिटनर्स रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपए की कमाई की।
 
साल 2015 में करीना की फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ से अधिक की कमाई की। इसके बाद करीना ने की एंड का, उड़ता पंजाब, वीरे दी वेडिंग, गुड न्यूज और अंग्रेजी मीडियम जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया। साल 2022 में करीना कपूर फिल्म लाल सिंह चड्डा में नजर आईं। हाल ही में उनकी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' रिलीज हुई हैै। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख