जिसके बाद करीना कपूर, आलिया भट्ट को सलाह देते हुए कहती हैं, 'तुम कभी चूहों की दौड़ में शामिल मत होना। तुम्हें अपनी टैलेंट के साथ न्याय करना चाहिए और तुम अपने इस टैलेंट को कभी सस्ते में मत बेचना।'
बता दें कि आलिया, करीना को अपना आदर्श मानती है। आलिया को करीना का काम करने का स्टाइल, फैशन सेंस सब कुछ बहुत पसंद आता है।
वर्क फ्रंट की बात करें करीना कपूर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली है। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, आलिया भट्ट जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी।