करीना कपूर कर सकती हैं टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू, इस शो में जज बनने के लिए ऑफर हुई बड़ी रकम!

Webdunia
करीना कपूर बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से एक हैं जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। करीना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के लिए सुर्खियों में हैं। अब करीना को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है कि वे जल्द ही टीवी जगत में एंट्री कर सकती हैं।


रिपोर्ट की मानें तो करीना को एक बड़े डांस रिएलिटी शो को जज करने के लिए उनसे संपर्क किया गया है। बताया जा रहा है कि डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' ने अपने अगले एडिशन के लिए करीना कपूर से सम्पर्क किया है। रिपोर्ट की माने तो, इस शो में जज बनने के लिए करीना को अच्छी खासी मोटी रकम देने का वादा किया गया है।
 
फिलहाल दोनों के बीच बीच बातचीत चल रही है। अगर करीना इस डांस रियलिटी शो के लिए हां कर देती है तो टीवी पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बन जाएंगी। हालांकि, इसे लेकर अभी तक किसी तरह का ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस डांस रिएलिटी शो के जज के तौर पर कोरियॉग्रफर बॉस्को मार्टिस इस शो से जुड़ चुके हैं।
 
इससे पहले यह भी खबरें आई थी कि करीना को नच बलिए में जज बनने का ऑफर मिला था, लेकिन बात नहीं बन पाई और उन्होंने ने इस शो में काम करने से इनकार कर दिया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आनेवाली हैं। इसके अलावा करीना तख्त में भी दिखाई देंगी। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना इरफान खान के साथ 'हिन्दी मीडियम' के सीक्वल में भी नजर आनेवाली हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख