करीना कपूर से जब पूछा गया कि उन्होंने फिल्मों में सेक्स सीन करने से काफी हद तक परहेज क्यों किया है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, हम सेक्सुअलिटी या सेक्स को ह्यूमन एक्सपीरियंस के रूप में नहीं देखते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि ये कहानी को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण नहीं होता है।
करीना ने कहा, मुझे नहीं लगता कि कहानी में ऐसा कुछ दिखाया जाना चाहिए। मैं जानती हूं कि स्क्रीन पर ऐसा करने में सहज नहीं रहूंगी। मैंने ऐसा कभी नहीं किया। भारत में इंटीमेट सीन को लेकर पश्चिमी देशों जैसी सोच नहीं है। वेस्टर्न देशों में महिलाओं की इच्छाओं को खुलकर दिखाया जाता है, जबकि भारत में इसे लेकर अभी भी झिझक बनी हुई है।
करीना कपूर ने साल 2003 में रिलीज फिल्म 'चमेली' में एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था। इस किरदार को लेकर करीना ने कहा, फिल्म ने उन्हें अपने आत्मविश्वास को निखारने में मदद की और अपने व्यक्तित्व को बेहतर तरीके से समझने का मौका दिया। इस किरदार ने उन्हें निडर बनाया और इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।