इसके साथ जाह्नवी ने लिखा, रूही और मेरे पहले सोलो डांस नंबर नदियों पार को आज 4 साल हो गए हैं। मैं एक बच्ची थी। इस गाने को लेकर बहुत नर्वस थी। मैंने यह भी नहीं सीखा था कि कैसे तेज रोशनी के सामने बिना पलक झपकाए आंखें खुली रखनी होती है। गुडलक जेरी की शूटिंग के बीच 3 दिनों तक रिहर्सल की।
जाह्नवी ने लिखा, पटियाला में मैं पूरी रात गुडलक जैरी की शूटिंग करके फिर सुबह पैकअप होने के बाद फ्लाइट लेकर बिना सोए सिर्फ 7 घंटों में नदियों पार गाने का शूट किया था। और उसी दिन गुडलक जेरी को फिर से शुरू करने के लिए तुरंत पटियाला वापस आ गई। 3 दिन की बिना सोए मैराथन, बस यही उत्साहित मैं ऑडियन्स के सामने रहूंगी।
गाने में अपने कॉस्ट्यूम और हेयर मेकअप को लेकर जाह्नवी ने कहा, मजेदार फैक्ट यह है कि यह जो मेरी ड्रेस है, जिसे इस गाने में पहना है वह एक दिन में तैयार की गई। आखिरी वक्त में मनीष मल्होत्रा को फोन किया गया। इसमें मेरे बाल, मेकअप और डांस में पहने गए कपड़े सबकुच कैटरीना कैफ से इंस्पायर्ड हैं।