साउथ एक्टर निखिल सिद्धार्थ की तेलुगु फिल्म 'कार्तिकेय 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। वहीं अब यह फिल्म ओटीटी पर भी सफलता के झंडे गाड़ रही है। 'कार्तिकेय 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई है।
इस फिल्म को ओटीटी पर मात्र 48 घंटे में 100 करोड़ लोगों ने देख लिया है। जी5 ने इस जानकारी को शेयर किया है। चंदू मोंडेती के डायरेक्शन में बनी इस मिस्ट्री एक्शन-एडवेंचर फिल्म ने केवल 48 घंटों में 100 करोड़ से ज्यादा व्यूइंग मिनट हासिल कर लिए हैं।
इससे पहले ये रिकॉर्ड फिल्म 'आरआरआर' के नाम था। आरआरआर ने 24 घंटे में 64 करोड़ व्यूइंग मिनट हासिल किए थे। कार्तिकेय 2 ने 24 घंटे में 89 करोड़ व्यूइंग मिनट हासिल किए। वहीं 48 घंटों के अंदर फिल्म ने 100 करोड़ स्ट्रीमिंग मिनट हासिल किए।
फिल्म के एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने इस रिकॉर्ड पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ये क्रेजी है। ओटीटी पर भी कार्तिकेय 2 को प्यार देने के लिए धन्यवाद।'
गौरतलब है कि 'कार्तिकेय 2' में सनातम धर्म को विज्ञान से जोड़कर दिखाया गया है। फिल्म की कहानी धार्मिक तथ्यों की जांच परख करती है। Edited by : Ankit Piplodiya