क्रिसमस का त्योहार दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। क्रिसमस को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में भी काफी क्रेज है। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन भी सांता क्लॉज बनकर लोगों की इच्छाओं को पूरा कर रहे हैं।
इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सांता क्लॉज बने कार्तिक आर्यन से विश मांग रही हैं। दरअसल, कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सांता वाली टोपी लगाए दिखाई दे रहे हैं।
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'किस बात का डर, जब सैंटा यहां हैं। किस किसको गिफ्ट चाहिए।' कार्तिक आर्यन की इस तस्वीर पर दीपिका पादुकोण ने जबरदस्त कमेंट किया और उनसे गिफ्ट की भी डिमांड कर ली।