खबरों के अनुसार, यह एक ऐसा विषय है जो कार्तिक को बेहद पसंद आया और उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी। राम माधवानी पिछले काफी समय से कार्तिक को कई फिल्मों की स्क्रिप्ट सुना रहे थे। लेकिन अभिनेता उनके साथ किसी थ्रिलर फिल्म में काम करना चाहते हैं। यही कारण है कि कार्तिक ने इस फिल्म के लिए तुरंत हां कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह क्लासिकल कोरियन फिल्म से प्रेरित होगी, जिसमें जबरदस्त थ्रिलर दिखाई देने वाला है। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा जल्द ही इसका काम भी खत्म करने का विचार है। हालांकि, फिलहाल मेकर्स की ओर से इस फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है।