कार्तिक आर्यन ने हाउसफुल बोर्ड और फैंस के साथ कई तस्वीरें क्लिक करवाई और इंस्टाग्राम पर शेयर की। भले ही अभिनेता को इस फिल्म का टिकट नहीं मिला, लेकिन वो इस फिल्म के लिए फैंस का प्यार देखकर काफी खुश है।
बता दें कि फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू अहम किरदार में है। इसके अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, राजपाल यादव और अश्विनी कालेसकर भी हैं। कार्तिक आर्यन फिल्म 'भूल भुलैया 2' के पहले दिन के कलेक्शन के साथ इस साल के सबसे बड़े ओपनर के रूप में उभर कर सामने आए हैं।