'विक्रांत रोणा' में 'गडंग रक्कम्मा - द क्वीन ऑफ गुड' के रूप में जलवे बिखेरेंगी जैकलीन फर्नांडिस, जल्द सामने आएगा फर्स्ट लुक

सोमवार, 23 मई 2022 (15:04 IST)
साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा' से जैकलीन फर्नांडिस का लुक जल्द ही सामने आने वाला है। इस फिल्म में जैकलीन को 'गडंग रक्कम्मा - द क्वीन ऑफ गुड टाइम्स' के रूप में पेश किया गया है और हाल ही में निर्माताओं ने 23 मई को फिल्म का पहला सिंगल जारी करने की घोषणा की है जिसमें एक्ट्रेस नजर आएंगी।

 
बहुप्रतीक्षित किच्चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा' लगातार फिल्म के हाईप्ड वाइब्स को बनाए रखने में सफल रही है और ऐसे में मेकर्स ने एल्बम से जैकलीन फर्नांडिस का पहला गाना रा रा रक्कम्मा को रिलीज करने की अनाउंसमेंट के साथ इसे जारी रखा है।
 
जब से 3डी मिस्ट्री थ्रिलर, 'विक्रांत रोणा' की रिलीज की तारीख का टीज़र जारी किया गया है, फिल्म के लिए प्रत्याशा अगले लेवल तक बढ़ गई है, और दर्शकों के इस इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स उन्हें एक परफेक्ट तोहफा देने जा रहे हैं। दरअसल मेकर्स इस फिल्म के एल्बम का पहला गाना 'रा रा रक्कम्मा' लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 
 
इस गाने में खूबसूरत जैकलीन फर्नांडिस को गडंग रक्कम्मा - द क्वीन ऑफ़ गुड टाइम्स के रूप में पेश किया गया है। गाने को सुनिधि चौहान और नकाश अजीज ने गाया हैं। गाने की बीट्स और सिग्नेचर कोरस इतना शानदार है कि यह आपको डांस करने पर मजबूर कर देंगे। यानी कह सकते है एक ऐसा पार्टी सॉन्ग होने के साथ साथ यह एक डांस नंबर भी है जो स्क्रीन पर अब तक आए सभी डांस नंबरों को फिर से परिभाषित करेगा।
 
यह गाना अलग-अलग तारीखों में 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। कन्नड़ - 23 मई, हिंदी - 24 मई, तेलुगु - 25 मई, तमिल - 26 मई, मलयालम - 27 मई।
 
बता दें 'विक्रांत रोणा' 28 जुलाई को दुनिया भर में 3डी में रिलीज होगी, जिसमें अनूप भंडारी द्वारा निर्देशित किच्चा सुदीप लीड रोल में है। इसके साथ ही फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, निरुप भंडारी और नीता अशोक भी हैं। फिल्म को पीवीआर पिक्चर्स द्वारा उत्तर भारत में ड्रिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी