'सत्यप्रेम की कथा' का नया गाना 'पसूरी नू' रिलीज, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

WD Entertainment Desk

सोमवार, 26 जून 2023 (12:46 IST)
pasoori nu song: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अब फिल्म का नया गाना 'पसूरी नू' रिलीज किया गया है।
 
'पसूरी नु' गाना बीते साल कोक स्टूडियो ने रिलीज किया था। जिसे पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गाया है। इस गाने का अब रीमेक बनाया गया है जिसे अरिजीत सिंह और तुलकी कुमार ने गाया है। यह गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। 
 
इस गाने में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने का म्यूजिक लगभग पहले पाकिस्तानी पसूरी जैसा है लेकिन लिरिक्स में काफी अतंर देखने को मिल रहा है।
 
'सत्यप्रेम की कथा' एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग का प्रतीक है। दिलचस्प बात यह है कि साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विद्वांस के साथ अपनी अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी