भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक की स्टार कास्ट फाइनल ही नहीं हो पा रही है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद राकेश शर्मा के किरदार के लिए सबसे पहले आमिर खान का नाम फाइनल किया गया था। लेकिन आमिर ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट के चलते यह फिल्म करने से मना कर दिया।
इसके बाद शाहरुख खान के नाम की चर्चा होने लगी। उन्होंने भी बाद में ये फिल्म छोड़ दी। इसके बाद विक्की कौशल, राजकुमार राव और कार्तिक आर्यन में से एक की इस फिल्म में लीड रोल निभाने की खबरें आने लगी। लेकिन अब कार्तिक आर्यन ने भी इस फिल्म को लेकर बयान दे दिया है और बताया है कि वह भी इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।
कार्तिक के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि हमें सुनने को मिला कि कार्तिक आर्यन को राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए अप्रोच किया गया। लेकिन बता दें कि ऐसी कोई बात नहीं है। इस तरह की सभी खबरें झूठ हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के डायरेक्टर कब तक इस फिल्म के लीड एक्टर की तशाल खत्म करने में कामयाब हो पाते हैं। कार्तिक आर्यन फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी की सफलता के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म लुका छुपी के प्रमोशन में बिजी हैं।