पहली बार एक्शन करते नजर आएंगे कार्तिक आर्यन, तान्हाजी के डायरेक्टर के साथ करेंगे फिल्म!

सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (15:52 IST)
एक्टर कार्तिक आर्यन ने अब तक अपनी कॉमेडी और रोमांस से दर्शकों का दिल जीता है। इसी कड़ी में उनकी अगली फिल्म ‘लव आजकल’ रिलीज के लिए तैयार है। इसके अलावा वे ‘भूल भुलैया-2’ और ‘दस्ताना-2’ में भी नजर आने वाले हैं। अब उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। वे जल्द फिल्म में एक्शन करते दिखाई देंगे। खबर है कि उन्होंने ‘तान्हाजी’ के निर्देशक ओम राउत के साथ एक एक्शन फिल्म साइन की।
 
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तान्हाजी’ जैसी शानदार एक्शन फिल्म बनाने वाले निर्देशक ओम राउत ने अपनी अगली एक्शन फिल्म के लिए कार्तिक को कास्ट किया है। हालांकि, यह फिल्म अभी अपने शुरुआती स्टेज पर है और अब तक कार्तिक के अपोजिट कोई एक्ट्रेस भी कास्ट नहीं की गई है।
 


बता दें, कार्तिक आर्यन फिलहाल अपनी फिल्म ‘लव आजकल’ के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कार्तिक के अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी। इसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। ‘लव आजकल’ फिल्म 2009 में आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है। पहले वाली फिल्म को भी इम्तियाज अली ने ही डायरेक्ट किया था। उस फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर लीड रोल में नजर आए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी