कुछ दिनों पहले हिना खान (कोमोलिका) ने भी शो को अलविदा कह दिया था और इसके बाद करण सिंह ग्रोवर जो कि शो में मिस्टर बजाज की भूमिका निभा रहे थे, उन्होंने भी शो बीच में ही छोड़ दिया था। अब पार्थ समथान जो अनुराग बासु का किरदार निभाते हैं उन्होंने भी शो छोड़ने का फैसला कर लिया है।
खबरों के मुताबिक, पार्थ इस शो को इसलिए क्विट करना चाहते हैं ताकि वह किसी और प्रोजेक्ट पर ध्यान दे सकें। बताया जा रहा है कि पार्थ के हाथ में कई प्रोजेक्ट हैं, जिसके साथ उनकी बातचीत चल रही है।
कहा जा रहा है कि एकता कपूर पार्थ को वापस लाना चाहती हैं और इसके लिए वह उन्हें राजी करने की कोशिश में लगी हैं, लेकिन पार्थ ने अपनी तरफ से बातें साफ कर दी हैं। हालांकि पार्थ समथान ने अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।