सलमान...रणबीर के बाद कैटरीना की लाइफ में आदित्य की एंट्री!

बॉलीवुड में इन दिनों कैटरीना कैफ और आदित्य राय कपूर को लेकर खुसुर पुसुर हो रही है। दोनों के बीच 'फितूर' की शूटिंग के दौरान दोस्ती हुई थी और अब बात दोस्ती से आगे बढ़ गई है। इन दिनों दोनों ड्रीम टीम के साथ यूएस में हैं और वहां से खबर मिल रही है कि वे काफी नजदीक आ गए हैं। 
गौरतलब है कि 'फितूर' की शूटिंग के दौरान कैटरीना का रणबीर से ब्रेकअप हुआ था। उन दिनों कैटरीना बेहद अपसेट थीं। ऐसे समय आदित्य ने उन्हें सहारा दिया और फौरन कैटरीना के दोस्त बन गए। आदित्य ने कैटरीना को खुश रखने की पूरी कोशिश की। आदित्य का भी श्रद्धा कपूर के साथ ब्रेकअप हुआ था। 
 
फिलहाल इस तरह के किस्से हवा में तैर रहे हैं। बातों में कितनी सच्चाई है, आने वाले दिनों में पता चलेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें