गौरतलब है कि 'फितूर' की शूटिंग के दौरान कैटरीना का रणबीर से ब्रेकअप हुआ था। उन दिनों कैटरीना बेहद अपसेट थीं। ऐसे समय आदित्य ने उन्हें सहारा दिया और फौरन कैटरीना के दोस्त बन गए। आदित्य ने कैटरीना को खुश रखने की पूरी कोशिश की। आदित्य का भी श्रद्धा कपूर के साथ ब्रेकअप हुआ था।