बहन की शादी में शामिल होने के लिए भारत आए कैटरीना कैफ के भाई

शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (14:05 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर छाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स ससंस रिसॉर्ट में सात फेरे लेंगे। 

 
वहीं अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए कैटरीना के भाई सेबेस्टियन लॉरेंच मिशेल भी भारत पहुंच चुके हैं। सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल ने एक तस्वीर साझा करते हुए भारत में होने का ऐलान किया है। सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भारत आत्मा को सुकुन देता है।'
 
खबरों के अनुसार कैटरीना और ‍विक्की की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को परिसर में आने के लिए गुप्त कोड दिया गया है। किसी भी मेहमान को शादी में फोन लाने की इजाजत नहीं होगी और न ही शादी की रस्मों की तस्वीर और वीडियोज लेने की परमिशन होगी।
 
शादी से पहले 7 दिसंबर को कैटरीना और विक्की की संगीत की रस्म होगी। इसके बाद 8 तारीख को मेहंदी और 9 तारीख को शादी होगी। भले ही कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की हो, ‍लेकिन इनकी शादी को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आती है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी