हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस प्रोमो में रवीना टंडन घरवालों के गुनाहों का हिसाब करती नजर आ रही हैं। वह सभी कंटेस्टेंट्स से बोलती हैं कि उन्हें बताना है कि उनकी नजर में कौन गुनहगार है। रश्मि देसाई, अभिजीत बिचुकले का नाम लेती हैं और बताती हैं कि उन्होंने दो बार शमिता को 'पैर की जूती' बताया।
इसके बाद सलमान शमिता शेट्टी से बोलते हैं कि अभिजीत ने आपको गाली नहीं दी है। जब शमिता बोलती हैं कि क्यों मुझे पैर की जूती कहा? इस पर सलमान भड़कते हुए कहते हैं, उसके बुलाने से क्या आप पैर की जूती हो जाती हो? ये जो आपने कहा कि वो यहां क्यों आया है वो गलत है। लानत है।