अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' में कैटरीना कैफ निभाएंगी यह किरदार, रोहित शेट्टी ने किया खुलासा

Webdunia
बुधवार, 1 जनवरी 2020 (12:32 IST)

रोहित शेट्टी की अपकमिंग कॉप ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' में एक बार फिर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है। दोनों को सूर्यवंशी में देखने के लिए फैंस बेचैन हैं।


जहां इस फिल्म में अक्षय कुमार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे वहीं अभी तक कैटरीना कैफ के किरदार से पर्दा नहीं हटाया गया था। लेकिन अब इस राज से भी पर्दा हट गया है। नेहा धूपिया के चैट शो में फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कैटरीना कैफ के किरदार के बारे में खुलासा किया है।

ALSO READ: अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सलमान खान सहित इन स्टार्स की फिल्मों पर 2020 में रहेगी नजर
 
रोहित ने बताया कि कैटरीना फिल्म में डॉक्टर का रोल प्ले करती नजर आएंगी। साथ ही रोहित ने कहा सेट पर कैटरीना कैफ क्वीज मास्टर हैं। वो बहुत सवाल करती हैं।

रोहित शेट्टी ने आगे कहा, 'फिल्म की स्क्रिप्टिंग के पहले दिन से मूवी रिलीज होने तक मेरी टीम जानती है कि मैं कभी भी कुछ भी चेंज कर सकता हूं। इसलिए पूरी टीम हर परिस्थिति के लिए तैयार रहती है।'
 
बता दें कि सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज की चौथी फिल्म होगी। इससे पहले वह सिंघम, सिंघम 2 और सिंबा बना चुके हैं। अक्षय कुमार रोहित की कॉप सीरीज में काम करने वाले तीसरे एक्टर हैं। 
 
रोहित शेट्टी, करण जौहर, अक्षय और शिबाशिश सरकार द्दारा मिलकर प्रोड्यूस की जा रही सूर्यवंशी में अक्षय के अलावा कैटरीना कैफ, निकेतन धीर, गुलशन ग्रोवर और अभिमन्यू सिंह भी अहम किरदार निभाते हुए दिखा देंगे। यह फिल्म अगले साल 27 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख