हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक कंटेस्टेंट बिग बी से कह रही हैं कि उन्हें ऐश्वर्या राय से जलन होती हैं। कंटेस्टेंट की यह बात सुनकर अमिताभ हैरान हो जाते हैं और हाथ जोड़कर जलन की वजह पूछते हैं।
इस पर दिव्या कहती हैं, 100 साल में ही कोई लड़की इतनी खूबसूरत पैदा होती है। बाकी हीरोइन से बेहतर तो मैं ही दिखती हूं। मैं क्यों नहीं हीरोइन बन सकती हूं। इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, क्या पता देवीजी आज के बाद हो जाए ऐसा कुछ तो। ये सुनकर दिव्या तुरंत जवाब देती हैं, अरे आपके मुंह में घी, शक्कर, लड्डू और पेड़े।'