'कौन बनेगा करोड़पति 13' की हॉट सीट पर नजर आएंगे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार, अमिताभ बच्चन संग करेंगे गरबा

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (13:34 IST)
'कौन बनेगा करोड़पति 13' के शानदार शुक्रवार में गोकुलधाम सोसाइटी में रहने वाली पॉपुलर फैमिली यानी कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों का स्वागत किया जाएगा।

 
इस शानदार शुक्रवार एपिसोड में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकार, इस शो के क्रिएटर एवं प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के साथ हॉट सीट पर आकर गेम खेलेंगे और इस दौरान जमकर मस्ती मजाक होगी। इतना ही नहीं, इस मौके पर मनोरंजन का मजा दोगुना करते हुए सभी कलाकार बिग बी को चौंकाते हुए अपना फेमस गरबा करते हुए भी नजर आएंगे।
 
अपनी गजब की टाइमिंग और मजेदार पंच लाइंस के साथ बिग बी को इम्प्रेस करने से लेकर उन्हें एक रंगबिरंगा छाता और स्पेशल गुजराती फरसाण भेंट करने तक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार इस शुक्रवार को वाकई शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

इस दौरान पोपटलाल अमिताभ बच्चन से यह रिक्वेस्ट करेंगे कि क्या वे शादी के लिए अपना बायोडाटा दे सकते हैं। क्या मिस्टर बच्चन उनकी बात मानेंगे? इस दौरान अमिताभ बच्चन सभी कलाकारों के साथ गरबा करते भी नजर आएंगे।
 
अंत में जेठालाल और बबीता (मुनमुन दत्ता) अपने एक आकर्षक डांस सीक्वेंस के साथ दर्शकों का मन मोह लेंगे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार इस शानदार शुक्रवार में जीती गई राशि एनजीओ युवा अनस्टॉपेबल को दान करेंगे, जो भारत के 2500 जरूरतमंद सरकारी स्कूलों में टॉयलेट्स और पानी की सुविधाएं मुहैया कराने और स्मार्ट क्लासरूम बनाने की दिशा में काम करती है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी