करीब 3 मिनट 16 सेकेंड के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी धमाकेदार और एक्शन से भरी हुई है। फिल्म की कहानी ब्रिटिश हुकूमत पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में रामचरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन समेत लगभग पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है।
बेहतरीन डायलॉग्स और एक्शन से भरपूर ये फिल्म 7 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी। आरआरआर फिल्म दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है। इस फिल्म में विद्रोह और संघर्ष के दौर के खिलाफ जाकर नायकों को एक अलग रूप में दिखाया जाएगा।