Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 15 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है। पंजाब के छॅटे से गांव खालरा के रहने वाले जसकरण सिंह ने एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। हालांकि उन्होंने 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दिया और शो क्विट कर दिया।
जसकरण ने केबीसी में अपने परिचय वीडियो में बताया था कि वह वह अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों को एक बड़े शहर में बसाना चाहते हैं। उनके पिता कैटरर है और दादा छोले भटूरे बेचते हैं। उन्होंने बताया था कि उनके गांव में ऐसे बहुत कम लोग है, जिन्होंने ग्रेजुशन तक की पढ़ाई की है।
जसकरण सिंह के 15वें सवाल का सही जवाब देने के बाद जब बिग बी ने उन्हें एक करोड़ रुपए का चेक दिया तो वह खुशी से झूम उठे। जसकरण सिंह ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से कहा कि वह उन क्षेत्रों का दौरा करना चाहते हैं, जहां उन्होंने स्कूली छात्र रहते हुए पढ़ाई की थी।
अमिताभ ने जसकरण से पूछा 1 करोड़ के लिए यह सवाल
जब भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी, तब भारत के वाइसराय कौन थे?
A. लॉर्ड कर्जन B. लॉर्ड हार्डिंज C. लॉर्ड मिंटो D. लॉर्ड रीडिंग
सही जवाब - B. लॉर्ड हार्डिंज
7 करोड़ के लिए पूछा गया था यह सवाल
पद्म पुराण के अनुसार, किस राजा को हिरण के अभिशाप के कारण सौ वर्षों तक बाघ के रूप में रहना पड़ा था?
A. क्षेमधूर्ति B. धर्मदत्त C. मितध्वज D. प्रभंजन
सही जवाब - D. प्रभंजन
हालांकि, जसकरण इस सवाल के सही जवाब को लेकर श्योर नहीं थे। उन्होंने क्विट करने का फैसला किया और एक करोड़ रुपए लेकर घर गए।