केबीसी 16 में महाराष्ट्र के रहने वाले कंटेस्टेंट कृष्णा सेलुकर ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वो एमपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और उनके गांव में इस परीक्षा की तैयारी करने वाले लोगों के लिए सुविधा का अभाव हैं। ऐसे में उन्हें पुणे आना पड़ा, जहां वो एक कमरे में सात लोगों के साथ रहते हैं यानी एक कमरे में आठ लोग।
इसके बाद अमिताभ ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताते हुए कहा, इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। जब हम कॉलेज से पढ़ाई खत्म करके नौकरी ढूंढने निकले थे, तब हमें कोलकाता में 400 रुपए महीने की सैलरी पर नौकरी मिली थी। वहां पर हम 8 लोग एक कमरे में रहते थे।
अमिताभ बच्चन ने बताया कि कमरे में रहने वाले सभी लोग इस बात को लेकर झगड़ते रहते थे कि आज कौन पलंग पर सोएगा और कौन जमीन पर। सभी खुश रहते थे और काफी मजा आता था। बेशक मुश्किलें थी, लेकिन वहां रहना अच्छा लगता था।