48 साल की तब्बू के साथ रोमांस पर 24 साल के ईशान खट्टर ने कही यह बात

रविवार, 12 जनवरी 2020 (06:16 IST)
बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर जल्द ही मीरा नायर की फिल्म 'अ सूटेबल बॉय' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह 48 साल की तब्बू संग रोमांस करते दिखेंगे। ईशान खट्टर का कहना है फिल्म की शूटिंग के दौरान तब्बू के साथ रोमांस करना उनके लिए आसान रहा।


इसकी वजह पूछे जाने पर ईशान ने कहा, 'क्योंकि वह तब्बू हैं और उससे वास्तव में आपका काम आधा हो जाता है। मैंने पहले भी कहा है और मैंने इसे 'धड़क' के दौरान भी कहा था कि मेरे लिए पागल प्रेमी का किरदार निभाना काफी आसान है, क्योंकि वह काफी आर्कषक हैं और खासकर इस किरदार में वह काफी आर्कषक लग रही थीं।'
 
मैं लोगों द्वारा सईदा बाई का किरदार देखे जाने को लेकर काफी उत्साहित हूं। ईशान ने बताया कि उन्होंने तब्बू को एक निक नाम दिया है। वह है ‘टबास्को'। तबस्सुम के लिए टबास्को। वह मिर्ची हैं। 

बॉलीवुड2019 के सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए क्लिक करें
 
वहीं जब ईशान से पूछा गया कि वह तब्बू को तोहफे में क्या देना पसंद करेंगे? ईशान ने कहा, 'अपना दिल, मैं उन्हें तोहफे में देना पसंद करूंगा। साथ ही मैं उन्हें गालिब की कविताओं की एक किताब देना पसंद करूंगा।' 
 
बता दें कि 'अ सूटेबल बॉय' में ईशान और तब्बू के अलावा राम कपूर, विजय वर्मा, विनय पाठक जैसे कलाकार नजर आएंगे। ये फिल्म भारत के अलावा 200 देशों में भी दिखाई जाएगी। इस फिल्म के अलावा ईशान खट्टर 'खाली पीली' में नजर आने वाले हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी