कियारा ने कहा, बच्चों को संभालने की बात है तो मैंने वह सब किया है। मैंने बच्चों के साथ नर्सरी की कविता पढ़ी है। उन्हें इंग्लिश के एल्फाबेट और मैथ्स के नंबर सिखाए हैं। यहां तक कि मैंने उनके डायपर तक बदले हैं। मुझे बच्चों से बेहद प्यार है।
कियारा की अपकमिंग फिल्म न्यूज क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। गुड न्यूज में कियारा आडवाणी के अलावा दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और करीना कपूर हैं। फिल्म की कहानी दो ऐसे कपल्स की है जो आईवीएफ के जरिए बच्चे को जन्म देना चाहते हैं।