बीते दिनों ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भूल-भूलैया के सीक्वल 'भूल-भूलैया 2' का फर्स्ट लुक मेकर्स ने रिलीज किया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीट रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में फीमेल लीड कौन होगा इसको लेकर चर्चा बनी हुई है। अब खबर आ रही है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी।
साल 2007 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया' दर्शकों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। बताया जा रहा है कि भूल भुलैया 2 अगले साल 31 जुलाई को रिलीज होगी।