सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहे उम्मीद से कम

शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (12:08 IST)
Kisi ka bhai kisi ki jaan box office collection: सलमान खान की फिल्म यदि ईद पर रिलीज होती है तो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद कई गुना बढ़ जाती हैं। अभी तक सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग लेती आई हैं, लेकिन इस ईद पर रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' की ओपनिंग ऐसी नहीं रही जो सलमान खान के स्टारडम के अनुरूप हो। 
 
21 अप्रैल को रिलीज हुई 'किसी का भाई किसी की जान' की ओपनिंग सुबह के शो से कमजोर रही। आमतौर पर सलमान की फिल्म का पहले शो में ही हाउसफुल का बोर्ड नजर आता है, लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' के पहले शो में अधिकांश सिनेमाघर आधे से ज्यादा खाली पड़े थे जो हैरान कर देने वाली बात थी। 

ALSO READ: किसी का भाई किसी की जान फिल्म समीक्षा : छोला-इडली का कॉम्बिनेशन
 
किसी का भाई किसी की जान का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.81 करोड़ रुपये रहा जो उम्मीद से बहुत कम है। यदि सलमान जैसा सितारा फिल्म में मौजूद है तो पहले दिन का कलेक्शन कम से कम 30 करोड़ के आसपास होना था। 
 
किसी का भाई किसी की जान को बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में ज्यादा दर्शक नहीं मिले। सिंगल स्क्रीन में जरूर फिल्म अच्छी रही, लेकिन यहां भी उम्मीद से दर्शक कम रहे। 
 
शनिवार को ईद है और रविवार को भी छुट्टी है जिससे फिल्म को फायदा मिलना निश्चित है। दो दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 'मंडे टेस्ट' फिल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। 

ईद के मौके पर रिलीज सलमान की फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन 
 
जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का सवाल है तो यह मिक्स है, हालांकि ज्यादातर दर्शकों को यह पसंद आ रही है। फिल्म समीक्षकों में ज्यादातर ने इसे नापसंद किया है। 
 
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, पलक तिवारी, शहनाज़ गिल, सतीश कौशिक, विजेंदर सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इसे सलमा खान ने प्रोड्यूस किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी