बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी 5 नवंबर को बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अथिया को फैंस और सेलेब्स की तरफ से जमकर बधाई मिल रही है। इस खास मौके पर अथिया के बॉयफ्रेंड क्रिकेटर केएल राहुल ने भी खास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है।
केएल राहुल ने अथिया शेट्टी संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों की प्यार भरी बॉन्डिग देखने को मिल रही है।
इन तस्वीरों के केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी, आप सब कुछ बेहतर बनाती हैं।' इसके साथ उन्होंने दिल का इमोजी भी बनाया है। वहीं अथिया ने इन तस्वीरों पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए 'लव यू' लिखा है।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की पहली मुलाकात साल 2019 में एक पार्टी के दौरान हुई थी। कॉमन दोस्त ने ही केएल राहुल और अथिया को मिलवाया था। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। खबरें है कि अथिया और केएल राहुल साल 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। Edited By : Ankit Piplodiya