वरुण धवन ने बताया कि वह वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन की समस्या से जूझ चुके हैं। इस बीमारी में व्यक्ति अपनी बॉडी का बैलेंस खो बैठता है। इंडिया टुडे से बात करते हुए वरुण धवन ने कोविड-19 महामारी के बारे में कहा, महामारी के बाद जिस मिनट हमने दरवाजे खोले, क्या आपको नहीं लगता कि हम उसी चूहे की दौड़ में वापस चले गए? यहां कितने लोग कह सकते हैं कि वह अब बदल गए हैं? मैं लोगों की हालत देखकर और अधिक मेहनत कर रहा था।
वरुण धवन ने कहा, मैंने अपनी फिल्म 'जुग जुग जीयो' के साथ मेहनत करना शुरू कर दिया था, ऐसा लगा था कि मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं। पता नहीं क्यों, लेकिन मैंने खुद पर बहुत अधिक दबाव डाला। मेरे मन में एकसाथ बहुत कुछ चल रहा था। मुझे ऐसा लग रहा था कि कहीं कुछ अधूरा न रह जाए।
वरुण धवन ने कहा, हाल ही में मैंने ये सब बंद कर दिया। मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हुआ था। मैं वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन से पीड़ित हो गया था जिसमें मूल रूप से आपका संतुलन खराब हो जाता है। लेकिन मैंने खुद को इतनी मेहनत से आगे की तरफ धक्का दिया। हम बस दौड़ रहे थे, कोई हमसे कुछ नहीं पूछ रहा था।