मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया। राजू को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते वक्त हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजू ने कॉमेडियन, अभिनेता और राजनीतिज्ञ के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई।
राजू एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म 25 दिसम्बर 1963 को कानपुर में हुआ था। परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। इनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव और माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव था।