इंजीनियरिंग छोड़ कृति सेनन ने चुनी थी एक्टिंग की राह, साउथ इंडस्ट्री से किया था डेब्यू

WD Entertainment Desk
शनिवार, 27 जुलाई 2024 (11:39 IST)
Kriti Sanon Birthday: नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कृति सेनन 27 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। फिल्मी परिवार से संबंध न रखने के बावजूद कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है। कृति सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 में नई दिल्ली में हुआ था, उनके पिता राहुल सेनन एक सी.ए. हैं और उनकी मां गीता दिल्ली विश्वविधालय में प्रोफसर हैं।
 
कृति सेनन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है, उन्होंने नोएडा के कॉलेज से बी. टेक किया है। वह ट्रेन्ड कथक डांसर हैं और स्टेट लेवल की बॉक्सर भी रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। कृ‍ति क्लोज अप, बाटा, अमूल जैसे कई ब्रांडो के टीवी एड में नजर आ चुकी हैं। 
 
कृति सेनन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की तेलुगु फिल्म 'नेनोक्कादीन' से की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के बात कृति सेनन रातो-रात स्टार बन गईं।
 
रिपोर्ट के अनुसार कृति सेनन की नेटवर्थ 32 करोड़ रुपए है। उनकी मंथली इनकम 50 लाख रुपए से भी ज्यादा है। वो एक फिल्म के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये फीस वसूलती हैं। उन्होंने अपना ब्रांड भी लॉन्च किया है, जिससे उन्हें काफी कमाई होती है। उनकी सालाना इनकम 5 करोड़ से ज्यादा है।
 
कृति सेनन को महंगी कारों का भी खूब शौक है। उनके पास Audi Q7, जिसकी कीमत 70 लाख रुपए से ज्यादा है। उनके पास करीब 50 लाख रुपए की कीमत वाली BMW 3 Series और Mercedes Benz Maybach GLA 600 भी है। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख