बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन 27 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। कृति ने अपनी शानदार एक्टिंग फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। कृति भले ही अपनी फिल्मों से लाखों रुपए कमाती हैं, लेकिन क्या आपकों पता है वह अभी भी मुंबई में किराए के घर रहती हैं।
कृति सेनन ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म से की थी। इस फिल्म में उनके साथ महेश बाबू नजर आए थे। कृति ने फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह मिमी, बरेली की बर्फी और लुका छुपी जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।