कृति सेनन ने बताया काजोल के साथ 'दो पत्ती' में काम करने का एक्सपीरियंस

WD Entertainment Desk
रविवार, 16 जुलाई 2023 (17:47 IST)
kriti sanon: कृति सेनन एक्ट्रेस के साथ-साथ अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। कृति ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की शुरुआत की है। कृति के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'दो पत्ती' होगी। इस फिल्म में काजोल लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
 
हाल ही में कृति सेनन ने काजोल के साथ फिल्म दो पत्ती में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। कृति ने बताया, मैं काजोल के साथ लंबे समय बाद काम कर रही हूं। करीब सात या आठ साल बाद हम साथ काम कर रहे हैं। मुझे याद है मैंने उनके साथ फिल्म दिलवाले में काम किया था, और वह मेरी दूसरी फिल्म थी। 
 
कृति ने कहा, तब मैं बच्ची की तरह थी। मैं कुछ नहीं जानती थी, और अचानक से इन बड़े स्टार्स के सामने एक्टिंग करने का मौका मिल गया। और अब इतने समय बाद शूटिंग करना। काजोल किसी वाइब जैसी हैं, जो हर साल और बेहतर लगती हैं।
 
बता दें कि फिल्म 'दो पत्ती' को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह फिल्म उत्तरी भारत की पहाड़ियों पर आधारित है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख