कृति सेनन ने यूके में शुरू की 'गणपत' की शूटिंग, टाइगर श्रॉफ के साथ जोरदार एक्शन करती आएंगी नजर

गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (19:12 IST)
टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली कृति सेनन जल्द ही फिल्म 'गणपत' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक बार फिर कृति और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेगे।

 
विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गणपत' में कृति सेनन टाइगर श्रॉफ के साथ जोरदार एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्म के यूके शेड्यूल से कृति सेनन के किरदार जस्सी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कृति का एक्शन गर्ल वाला अवतार देखने को मिल रहा है।
 
टाइट ब्लैक लेदर जैकेट और जींस में बाइक दौड़ा रही कृति एक्शन के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही हैं। कृति ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
 
बताया जा रहा है कि कृति फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर के साथ कुछ हाई ओक्टेन एक्शन सीन करने वाली हैं। इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने एक्शन करते हुए सीन के साथ यूके शेड्यूल शुरू करने की जानकारी दी थी। यह फिल्म अगले साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी