कृष्णा अभिषेक दो बेटों के पिता बने... सरोगेसी का लिया सहारा

Webdunia
छोटे परदे के हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक दो बेटों के पिता बन गए हैं। एक अखबार के मुताबिक छ: सप्ताह पहले वे सरोगेसी के जरिये पिता बने। उनके बेटे फिलहाल अस्पताल में हैं और कृष्णा अपनी पत्नी कश्मीरा के साथ लगातार अस्पताल जाते रहते हैं। 
 
कृष्णा और अभिषेक ने 2013 में लास वेगास में शादी की थी। इसके पहले नौ वर्ष तक उनका रोमांस चला। कश्मीरा की यह दूसरी शादी है। इसके पहले उन्होंने ब्रैड लिस्टरमैन से शादी की थी और तलाक ले लिया था। 
 
कश्मीरा और कृष्णा एक फिल्म के सेट पर मुलाकात हुई थी और दोनों तुरंत आकर्षित हो गए। तब कृष्णा को पता भी नहीं था कि कश्मीरा शादीशुदा है और उनका वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कृष्णा को अपने परिवार में विरोध का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह न करते हुए कश्मीरा से शादी की। गौरतलब है कि कश्मीरा उम्र में कृष्णा से बड़ी हैं।
अगला लेख