खबरों के अनुसार संजय ने कहा, मैने 1030 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। जिसके बाद मेरे ऑर्डर के लिए मुझसे 17 हजार ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। जिसके बाद उसने मुझे किसी तरह 9 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। जिसके बाद मैंने पैसे ट्रांसफर कर दिए।
गौरतलब है कि इससे पहले शबाना आजमी ऑनलाइन फ्राड का शिकार हुई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। शबाना ने ट्वीट किया था कि उन्हें कभी भी वह प्रीपेड ऑर्डर नहीं मिला, जो उन्होंने अल्कोहल डिलीवरी प्लेटफॉर्म लिविंग लिक्विड्ज को दिया था। बाद में अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने प्लेटफॉर्म के मालिकों से बातचीत की जिन्होंने स्पष्ट किया कि धोखाधड़ी करने वाले से उनका कोई संपर्क नहीं है।