क्या कूल हैं हम 3 और मस्तीजादे का ट्रेलर्स इन दिनों धूम मचाए हुए हैं। यू ट्यूब पर इन्हें खूब देखा जा रहा है। ट्रेलर अत्यंत ही अश्लील और फूहड़ है। आश्चर्य की बात तो ये है कि इन दिनों सेंसर सख्त रवैया अपनाए हुए है इसके बावजूद इन ट्रेलर में इतनी अश्लील बातें कैसे पास कर दी गई।