फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। यह फिल्म 2018 में आई 'धड़क' का सीक्वल है, जिसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर थे।
मेकर्स ने 'धड़क 2' का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। करण जौहर ने सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी का एक रोमांटिक पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार, 11 जुलाई को जारी किया जाएगा।
पोस्टर में सिद्धांत और तृप्ति एक दूसरे की आंखों में डुबे नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखा है, 'मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो तो लड़ना।' करण ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'दो दिल एक धड़कन। धड़क 2 का ट्रेलर इस शुक्रवार को रिलीज हो रहा है। फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'