rajinikanth first look poster : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही अपनी बेटी ऐश्वर्या की फिल्म 'लाल सलाम' में नजर आने वाला हैं। इस फिल्म का अगला शेड्यूल जल्द ही मुंबई में शुरू होने वाला है। इससे पहले 'लाल सलाम' से रजनीकांत का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रजनीकांत मोइद्दीन भाई का किरदार निभाने वाले हैं।
फर्स्ट लुक पोस्टर में रजनीकांत शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है और उनके आखों पर चश्मा और सिर पर लाल रंग की टोपी लगा रखी है। पोस्टर के बैकग्राउंड में आगजनी होती नजर आ रही है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, 'मोइद्दीन भाई... स्वागत है। लाल सलाम कैप्शन नहीं दे सकती जब आपका दिल दौड़ रहा हो।'