लॉक अप : शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं मुनव्वर फारूकी, कॉमेडियन का खुलासा सुन शॉक्ड हुईं अंजलि अरोड़ा

Webdunia
रविवार, 10 अप्रैल 2022 (12:28 IST)
कंगना रनौट के रियलिटी शो 'लॉक अप' में हर दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। मुनव्वर फारूकी शो के फेमस और चर्चित कंटेस्टेंट बने हुए है। सायशा शिंदे के बाद अंजलि अरोड़ा भी मुनव्वर से अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं। मुनव्वर और अंजलि की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है।

 
अब हाल ही में कंगना रनौट ने मुनव्वर फारूखी को लेकर ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर अंजलि के होश उड़ गए हैं। कंगना ने खुलासा किया कि मुनव्वर शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। यह बात सुनकर अंजलि हैरान रह गईं। जजमेंट डे पर जब कंगना ने मुनव्वर से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किए तो पहले तो उन्होंने निजी जिंदगी के बारे में बात करने से बिल्कुल इनकार कर दिया।
 
कंगना के समझाने पर मुनव्वर ने चुप्पी तोड़ी और अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया। मुनव्वर ने कहा, उनकी शादी काफी छोटी उम्र में हो गई थी। वो और उनकी पत्नी 1.5 साल से साथ नहीं रह रहे हैं और उनका सैपरेशन कोर्ट में चल रहा है जिसके बारे में पब्लिकली बात नहीं करना चाहते।
 
मुनव्वर का खुलासा उुनकर अंजलि हैरान हो गईं। कंगना के जाने के बाद मुनव्वर ने सबको कहा कि ये शो वो अपने बेटे के लिए कर रहे हैं। पिछले 2 साल से वो बहुत कुछ झेल रहे हैं इसलिए इस बारे में और बात नहीं करना चाहते, क्योंकि वो नहीं चाहते कि इसका बुरा असर उनके बेटे पर पड़े।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख