'लॉक अप' का विनर बनने के बाद मुनव्वर फारूकी पहुंचे डोंगरी, हुआ भव्य स्वागत

सोमवार, 9 मई 2022 (11:55 IST)
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी रियलिटी शो 'लॉक अप' के पहले सीजन के विजेता बने हैं। उन्हें शुरू से ही गेम का मास्टरमाइंड बताया जा रहा था। फैंस उन्हें पहले ही विनर मान चुके थे और उन्होंने भी सबकी उम्मीदों पर खरे उतरते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

 
'लॉक अप' का विनर बनने के बाद मुनव्वर फारूकी डोंगरी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें मुनव्वर हाथों में ट्रॉफी लिए नजर आ रहे हैं और उनके आसपास फैंस का हुजुम दिख रहा है।
 
वीडियो में मुनव्वर ट्रॉफी लिए कार से मुंबई के डोंगरी पहुंचते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके पीछे सड़कों पर फैंस का काफिला देखने को मिल रहा है। लोग सड़कों पर बाइक से मुनव्वर के पीछे चलते नजर आ रहे हैं। तो वहीं, सामने की तरफ खड़े हजारों लोगों को विनर का भव्य स्वागत करते देखा जा रहा है।
 
वीडियो में मुनव्वर के चेहरे पर जीत की खुशी साफ देखी जा सकती हैं। मुनव्वर ने डोंगरी पहुंच कर अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया। बता दें कि मुनव्वर ने अपने फैंस से वादा किया था कि 'ट्रॉफी तो डोंगरी ही आएंगी' और ऐसा ही हुआ। शो में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी आखिरकार इस शो के विनर बने। 
 
लॉक अप का विनर बनने पर मुनव्वर फारूकी को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली है। इसके अलावा उन्हें एर्टिगा कार और इटली ट्रिप पर जाने का मौका भी मिला है। इतना ही नहीं मुनव्वर को एकता कपूर के शो में लीड रोल भी मिला है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी