सलमान खान के फार्महाउस में धान रोपती नजर आईं यूलिया वंतूर, तस्वीर वायरल

Webdunia
शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (17:31 IST)
कोरोना वायरस लॉकडाउन लगने के वक्त से ही सलमान ख़ान अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ अपने पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर हैं। सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी उनके फार्महाउस पर समय बिता रही हैं। हाल ही में सलमान खान की खेतों में काम करते और मिट्टी में लथपथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं और अब यूलिया वंतूर की भी ऐसी ही एक तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
 
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में यूलिया खेतों में धान रोंपती नज़र आ रही हैं। खुले बालों में रेड हुडी पहने यूलिया की नैचुरल माहौल में ये तस्वीर काफी खूबसूरत लग रही है।
 
यूलिया वंतूर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'मैंने बचपन में गर्मियों की अपनी तमाम छुट्टियां country side में बिताई हैं और मुझे अपने दादा-दादी की खेतों में बीज रोंपने और जानवरों का ख्याल रखने में मदद करने में बड़ा मजा आता था। यह बहुत खुशी देता था। मैंने पहले कभी भी धान नहीं बोया है इसलिए ये एक नया अनुभव था। अपने इस अनुभव के बारे में मैं बहुत जल्द और भी चीजें अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करूंगी। जल्दी मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए।'
 


वहीं सलमान खान ने भी हाल ही में खेतों में धान लेकर घूमते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसे उन्होंने किसानों को डेडिकेट किया था। इसके बाद उन्होंने मिट्टी में लथपथ अपनी एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने किसानों को ट्रिब्यूट दिया था।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख